बड़े हादसे का शिकार होने से बचा Spicejet का विमान, ऐसा हुआ यात्रियों का हाल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 28, 2022

नई दिल्ली: आज यानी सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया है. दरअसल, स्पाइस जेट (Spicejet) का एक विमान बिजली के एक पोल से टकरा गया. जिसके बाद जानकारी सामने आई कि प्लेन को किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, फ्लाइट का एक हिस्सा पोल से टकराकर टूट गया. वहीं, बिजली का खंभा पूरी तरह से एक ओर झुक गया.

जानकारी के अनुसार, यह टक्कर पुशबैक के दौरान हुई थी. फ़िलहाल सभी यात्रियों को टर्मिनल से रनवे पर उतार दिया गया था. बताया जा रहे है कि यह विमान को दिल्ली से जम्मू के लिए उड़ान भरना था. वहीं, दूसरी फ्लाइट्स से यात्रियों को अपने स्थान तक भेजा गया. स्पाइसजेट ने बयान जारी करते हुए कहा कि, “स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 160 दिल्ली से जम्मू के जानी थी. लेकिन पुश बैक के दौरान इसकी टक्कर बिजली के खंभे से हो गई. जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ. उड़ान को संचालित करने के लिए दूसरी विमान की व्यवस्था की गई है.”