मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष राजस्व शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मुख्यमंत्री जी के अलीराजपुर एवं झाबुआ जिले के प्रवास के दौरान राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये थे। निर्देशानुसार संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में अलीराजपुर और झाबुआ जिले में राजस्व समस्याओं के निराकरण हेतु तीन चरणीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। तीन चरणों में आयोजित होने वाले इन शिविरों के माध्यम से जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष राजस्व शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों की राजस्व समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर अलीराजपुर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में 10 अक्टूबर 2022 से शिविरों के आयोजन पंचायतवार आयोजित किए जा रहे है। शिविर के प्रथम चरण में बी वन वाचन कर विवादित, अविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं सीमाकंन के आवेदन प्राप्त कर आरसीएमएस में दर्ज किये जा रहे है। शिविरों में बडी सँख्या में ग्रामीणजन पहुँच रहे है। शिविर के द्वितीय चरण में आयोजित शिविरों में अविवादित नामांतरणों का निराकरण कर आदेश प्रति संबंधित व्यक्ति को प्रदाय की जाएगी। तृतीय चरण के शिविर में विवादित एवं अविवादित बंटवारों का समयावधि पूर्ण होने पर निराकरण कर आदेश प्रति संबंधित व्यक्ति को प्रदाय की जाएगी।
झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत गेहलर छोटी जनपद पंचायत झाबुआ में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर झाबुआ श्रीमती रजनी सिंह एवं एसडीएम झाबुआ उपस्थित थे। सम्पूर्ण जिले हेतु ग्रामवार शिविर आयोजन के लिए कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है तथा संबंधित पटवारी को जिम्मेदारी सौंपी दी गई है। कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों एवं आमजन से आह्वान किया गया है कि राजस्व शिविरों में पहुंचकर अपनी राजस्व संबंधित समस्याओं का निराकरण करायें।