- शहर के विभिन्न स्थानों पर आज 70 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई
- बिना परमिट पाये जाने एक बस को किया जप्त
इंदौर। इंदौर में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत आज शहर के विभिन्न स्थानों पर 70 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बगैर परमिट चलते पाये जाने पर एक यात्री बस को जप्त किया गया। साथ ही अन्य वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 21 हजार रूपये का राजस्व वसूल किया गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों सहित अन्य वाहनों की विशेष चेकिंग का अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर 70 से अधिक वाहनों को चेक किया गया। वाहनों के परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, पीयूसी, मोटरयान कर प्रमाण आदि दस्तावेज चेक किये गए।
Also Read – अगर आप भी चाहते हैं स्कार्स फ्री स्किन, तो गुलाब जल में मिलाकर लगाए ये 3 चीजे
क्षमता से अधिक सवारी, तेज गति से वाहन चलाने, परमिट शर्तो का उल्लंघन, वाहन चलाते समय चालक द्वारा मोबाइल पर बात करने, प्रेशर हॉर्न, आदि की जाँच की गई। बस यात्रियों से वाहन की गति, ड्राइवर कंडेक्टर के व्यवहार, सही तरीके से वाहन चलाने आदि के सम्बंध में फीडबैक भी लिया गया। इस दौरान इंदौर से भोपाल जाने वाली एक बस बिना परमिट पाई गई, जिसे जप्त किया गया। यात्रियों को अन्य वाहनों के द्वारा गंतव्य स्थान पर रवाना किया गया। अन्य वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई, जिनसे 21 हजार रूपये राजस्व वसूला गया।