उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती है। उनका स्वास्थ्य और ज्यादा नाजुक हो गया है। उन्हें किडनी में संक्रमण की समस्या बढ़ गई है। इसके बाद उन्हें इस समस्या के संबंध में सबसे एडवांस सपोर्ट पर रखा गया है और उपचार किया जा रहा है। फ़िलहाल वह डॉक्टरों की सघन निगरानी में हैं।
इस बीच शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने मेदांता अस्प्ताल पहुंचे । इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों से बात की और विश्वास जताया कि सपा संरक्षक जल्द स्वस्थ होंगे। वहीं, पिता की सेहत की जानकारी लेने अखिलेश यादव भी अस्पताल पहुंचे हैं।
Mulayam Singh Yadav’s condition is still critical and he is on life-saving drugs. He is being treated in the ICU of Medanta Hospital, Gurugram by a comprehensive team of specialists: Medanta Hospital, Gurugram
(File photo) pic.twitter.com/naKhYgX2CB
— ANI (@ANI) October 7, 2022
बता दें मेदांता अस्पताल ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं। विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा उनका इलाज मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम के आईसीयू में किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, उनकी किडनी में संक्रमण फैल गया है। इसकी वजह से शरीर में क्रिएटनिन लेवल बार-बार अनियंत्रित हो रहा है।