साउथ एक्टर Kiccha Sudeep ने बॉलीवुड के इस बड़े एक्टर को सिखाया सबक, ट्वीट कर बोला- …..

shrutimehta
Published on:

कुछ दिनों पहले की बात है साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने अपनी फिल्म ‘आर: डेडलीएस्ट गैंगस्टर एवर’ के लॉन्च के दौरान अपनी राष्ट्रीय भाषा को लेकर एक बात कह दी। ‘केजीएफ’ की सफलता के ऊपर अभिनेता ने कहा कि साउथ इंडियन डायरेक्टर्स ऐसी फिल्में बनाने में माहिर थे, जिनका दुनियाभर में नाम है। हालांकि बॉलीवुड के एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) को साउथ एक्टर सुदीप की बात बुरी लगी। अभिनेता अजय देवगन ने भी ट्वीट करके सुदीप को बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है।

Ajay Devgn vs Kiccha Sudeep Hindi national language row: Ajay Devgn admits 'something was lost in translation' to Kiccha Sudeep - Movies News

अजय देवगन ने हिंदी में किया था ट्वीट

कुछ दिन पहले फिर अभिनेता अजय देवगन ने भी ट्वीट करके किच्चा सुदीप को जवाब दिया उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा- ‘किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके मुताबिक अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’

Also Read – साउथ के इस बड़े एक्टर ने किया महिला के साथ शोषण, इंडस्ट्री में मचा तूफ़ान

किच्चा सुदीप ने फिर किया ट्वीट

अजय देवगन को जवाब देने के लिए फिर किच्चा सुदीप ने भी कई सरे ट्वीट्स किए। सुदीप ने अपने पहले ट्वीट में लिखा – ‘सर.. मैंने जिस तरह से कहा है, उसका मतलब एकदम अलग था और मुझे लगता है कि आप इसे गलत तरह से पेश कर रहे है। मैं इस तरह की बात क्यों करूंगा जबकि मैं आपको जानता हूं। ये किसी को हर्ट करने, उकसाने या बहस करने के लिए नहीं था। मैं ऐसा क्यों करूंगा सर।’

सुदीप ने फिर आगे लिखा- ‘अजय देवगन सर, आपने हिंदी में जो ट्वीट भेजा है मैं समझ गया हूं। इसीलिए हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया, प्यार किया और सीखा है। कोई ऑफेंस नहीं सर…लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी भावनाएं कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी…!! क्या हम भारत के नहीं हैं सर।’

किच्चा सुदीप को जवाब देते हुए अजय देवगन ने अपनी बात क्लियर की- ‘ ‘हाय सुदीप, हम दोस्त हैं। मेरी गलतफहमी को दूर करने के लिए आपका धन्यवाद। मैंने हमेशा सभी फिल्म इंडस्ट्री को एक जैसा समझा है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करें। शायद ट्रांसलेशन में कुछ रह गया था।’

अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच शुरू हुई बहस अब खत्म हो गई हैं। सुदीप ने अपने अगले ट्वीट में कहा – ”ट्रांसलेशन और इंटरप्रिटेशन केवल पर्सपेक्टिव हैं सर। पूरे मामले को जाने बिना रिएक्ट न करने का कारण यह है, ये चीज़े काफी मायने रखती है।अजय देवगन सर मैं आपको गलत नहीं कह रहा हूं। मेरे लिए एक खुशी की बात होती अगर आप मुझे एक क्रिएटिव रीजन देते तो।”

Also Read – Kunal Kemmu पर बरसी पत्नी सोहा अली खान😵, गुस्से में पीट कर कर दिया खून से लतपत🥵