हुमा कुरैशी के बयान पर शरमाते हुए बोले सोनू सूद – थोड़ा ज्यादा हो गया

Share on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक्टर सोनू सूद को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। ऐसे में एक इंटरव्यू देने के दौरान जब सोनू सूद से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने शरमाते हुए कहा कि ये थोड़ा ज्यादा हो गया है। यह उनकी बहुत मेहरबानी है। अगर उन्हें लगता है कि मैं इस सम्मान के लायक हूं तो जरूर कुछ अच्छा किया होगा। लेकिन मैं उनसे सहमत नहीं हूं। हमारे पास एक सक्षम प्राइम मिनिस्टर हैं। मैं ऐसी कोई जिम्मेदारी उठाने के लिए बहुत छोटा हूं। हां मुझे पता है कि राजीव गांधी 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए थे लेकिन वह एक खास हालात में बने थे।

इसके साथ ही वह एक राजनीतिक परिवार से आते थे. मेरा ऐसा कोई अनुभव नहीं है। आपको बता दे, आगे सोनू ने बताया कि वह खुद को राजनीती से दूर रखना चाहते है। उन्हें लगता है कि लीडरशिप जैसी बातें बिना मतलब के उनके विरोधियों को परेशान करेंगी। उनका मानना है कि कई ऐसे लोग हैं जो बिल्कुल नहीं चाहते कि मैं राजनीति में कदम रखूं। मैं उन्हें परेशान भी नहीं करना चाहता। मेरे लिए जरूरी है कि मैं सिर्फ अपना काम करूं। मैं एक एक्टर के रुप में अपने काम को एंजॉय कर रहा हूं और आम आदमी की परेशानी का हिस्सा हूं। मुझे लगता है कि हम सभी सत्ता का हिस्सा बने भी अपना काम कर सकते हैं।

गौरतलब है कि हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अपने विचार रखे थे। इसमें उन्होंने कहा था कि सोनू सूद को चुनाव लड़कर देश का प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए। दरअसल, कोरोना काल में सोनू सूद की मदद को देखते हुए कई लोग उन्हें सलाह दे चुके हैं। इन दिनों भी सोनू सिर्फ लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। वहीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी फिल्म ‘महारानी’ में दमदार रोल प्ले करने लिए चर्चा में हैं। राजनीति पर बनी इस फिल्म में मुख्यमंत्री का किरदार निभाया है।