मशहूर कॉमेडी टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लोग काफी समय से पसंद करते आ रहें है। शो में जो टप्पू सेना के किरदार निभाते है उन बच्चों को दर्शकों ने छोटे से बड़े होते हुए देखा है। एक बार शो में सोनू का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) को लोग काफी पसंद करते है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती है। बीते कुछ दिन पहले ही उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद सभी यह सोच में पड़ गए कि आखिर इनके पीछे यह है कौन ?
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में गोली का किरदार निभाने वाले एक्टर कुश ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर करी है। पोस्ट की हुई सभी तस्वीरों में सिर्फ निधि भानुशाली ही है। इस पोस्ट में पूरी 8 तस्वीरें है और पोस्ट की 3 तस्वीर सबका ध्यान खिंच रही है। 3 फोटो को देखने के बाद सभी यह सोच रहे है कि पीछे बैकग्राउंड में कौन है और क्या कर रहा है। कुछ लोगों को लग रहा है कि पीछे बैठे हुए वो लोग किस कर रहे है लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है और कुछ लोगों ने तो पीछे बैठे हुए इंसान को पहचान भी लिया है।
Also Read – हाई स्लिट गाउन में Kriti Sanon ने दिखाया ग्लैमरस लुक 😵💫😍, पिंक ड्रेस पर फ़िदा हुए फैंस🤩
आपको बता दें कि कुछ लोग यह अंदाज़ा लगा रहे है कि वह और कोई नहीं बल्कि गोली ही है। कुछ यूज़र्स ने कमेंट किया है कि ‘गोली बेटा मस्ती नहीं’ और वहीं दूसरी तरफ कई लोग सीधे बोल रहें कि ‘यह गोली ही है।’ वहीं एक यूज़र ने तो गोली के ब्रेसलेट को पहचान लिया है। अब रियल लाइफ में तो पता नहीं चल रहा कि यह कौन है और ना ही पीछे बैठे हुए इंसान का चेहरा दिख रहा हैं। वैसे यह तो दिख रहा है कीं बैकग्राउंड में बैठे हुए लोग एक दूसरे से लिपटे हुए है।
कुश और निधि के फैंस तस्वीर को देखने के बाद उनसे पूछ रहे है कि यह 3 तस्वीर में हो क्या रहा है ? फैंस के साथ ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के डायरेक्टर मालव राजदा की पत्नी प्रिया आहूजा ने भी दोनों से यही सवाल किया। आपको बता दें कि प्रिया आहूजा ही शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाती है। प्रिया आहूजा 3 तस्वीर पर कमेंट करके कहती है – ‘ तीसरी तस्वीर… कुश लोग जानना चाहते हैं, बताओ कौन है वो।’
Also Read – Alia Bhatt ने बताया अपने बैडरूम का राज़, बताई अपनी पसंदीदा पोजीशन