MP-राजस्थान के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनें हो रही रद्द और रीशेड्यूल

Share on:

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की ओर से मावली जंक्शन पर गेज परिवर्तित लाइन कार्य के चलते इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते अब मावली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मावली-बड़ी सादड़ी पर इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रेल रूट भी प्रभावित रहेगा। इसकी वजह से मध्यप्रदेश और राजस्थान के रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द किया जा रहा है। तो वहीं कई ट्रेनों को रीशेड्यूल और रेगुलेट भी किया जा रहा है। वहीं अगर आप भी इन रुट पर ट्रेवेल करने वाले है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी।

इस रूट पर सफर करने से पहले इन ट्रेनों के संचालन के बारे में पहले जानकारी प्राप्त कर लेना जरूरी है। एमपी और राजस्थान रूट पर विशेष कर मंदसौर-उदयपुर सिटी-मंदसौर स्पेशल ट्रेन, उदयपुर सिटी-इंदौर स्पेशल ट्रेन, उदयपुर सिटी-मदार स्पेशल ट्रेन, जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेनें आदि प्रमुख रूप से प्रभावित रहेंगी। आपको बता दें कि, उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व CPRO लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्न संचालित ट्रेनें प्रभावित रहेगी :

रद्द ट्रेनें

-गाडी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 12 से 14 अगस्त तक रद्द रहेगी।
-गाडी संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर स्पेशल रेलसेवा 12 से 14 अगस्त तक रद्द रहेगी।

रीशेडयूल ट्रेनें
-गाडी संख्या 09330, उदयपुर सिटी-इंदौर स्पेशल रेलसेवा 18 अगस्त को उदयपुर सिटी से अपने नियत प्रस्थान समय के स्थान पर 01 घंटे 10 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट ट्रेनें

-गाडी संख्या 09618, उदयपुर सिटी-मदार स्पेशल रेलसेवा जो 12 अगस्त, 13 अगस्त एवं 14 अगस्त को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा भीमल स्टेशन पर 35 मिनट रेगुलेट रहेगी।
-गाडी संख्या 02292, जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा जो 18 अगस्त को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा फतेहनगर स्टेशन पर 01 घंटे 34 मिनट रेगुलेट रहेगी।