रात में दूध पीकर क्यों नहीं सोना चाहिए, जान लीजिए नुकसान

Author Picture
By Kumari SakshiPublished On: July 11, 2025
drink milk befor sleeping at night

रात में दूध पीना भारतीय परंपरा और आयुर्वेद में एक आम सलाह मानी जाती है, लेकिन हर किसी के लिए यह लाभकारी नहीं होता. वहीं कुछ लोगों के शरीर की प्रकृति या स्वास्थ्य स्थितियों के आधार पर, रात में दूध पीना फायदे की बजाय नुकसान भी कर सकता है.

सोने से पहले दूध पीने के नुकसान

क्या आप जानते हैं कि रात में सोने से पहले दूध पीने से आपकी सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है. आपको अपनी इस आदत को जल्द से जल्द सुधार लेना चाहिए. पोषक तत्वों से भरपूर दूध आपकी सेहत के लिए तभी फायदेमंद साबित हो सकता है. जब आप सही मात्रा में और सही तरीके से दूध का सेवन करें. कुछ लोग रात में सोने से पहले दूध पीते हैं लेकिन रात में दूध पीने की वजह से आपकी सेहत पर नेगेटिव असर पड़ सकता है. अगर आप हर रोज रात में सोने से पहले दूध पीते हैं, तो आपको सेहत से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

पाचन संबंधी समस्याएं

दूध भारी होता है और रात में शरीर की पाचन क्रिया धीमी हो जाती है. इससे गैस, अपच, और पेट फूलना जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

वजन बढ़ा सकता है

अगर आप बिना भूख के या ज्यादा मात्रा में दूध पीते हैं, तो यह कैलोरी इनटेक बढ़ा सकता है. लंबे समय तक ऐसा करने से वजन बढ़ने की संभावना होती है.

नींद में खलल

बहुत से लोग मानते हैं कि दूध नींद लाने में मदद करता है, लेकिन कुछ लोगों में यह उल्टा असर करता है. ज्यादा दूध पीने से बार-बार पेशाब आने की वजह से नींद टूट सकती है.