Social Media Viral : दूल्हे के घरवालों ने नहीं भेजा लहंगा महंगा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार

Share on:

सोशल मीडिया पर आपने दहेज़ की वजह से अथवा दूल्हे में पढाई या कुछ और कमी के कारण शादी से इंकार की खबरें सुनी होगी लेकिन इन दिनों एक खबर वायरल हो रही है। जिसमें एक दुल्हन ने शादी से इसीलिए इंकार कर दिया क्योंकि दूल्हे के घरवालों ने सस्ता लहंगा भेजा जो कि उसे बिलकुल पसंद नहीं आया और उसने बारात को वापिस कर दिया। जिसके बार मामला पुलिस थाने में पहुंचा।

दरअसल उत्तराखंड के नैनीताल के हल्द्वानी जिले की रहने वाली दुल्हन को दूल्हे के परिवार की तरफ से भेजा गया शादी का लहंगा पसंद नहीं आया। दुल्हन के मुताबिक, लहंगा बहुत ही सस्ता और लो-क्वालिटी का था, जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं आया। इस वजह से उसने शादी करने से इनकार कर दिया। बता दें कि दुल्हन की सगाई जून के महीने में हुई थी और नवंबर यानी इसी महीने शादी होनी थी।

दूल्हे के पिता ने दिया ATM कार्ड, फिर भी शादी से इंकार

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले दूल्हे पक्ष के लोगों का कहना है कि उन्होंने लखनऊ से 10,000 रुपये का लहंगा खरीदा था, जो न तो सस्ता है और न ही लो-क्वालिटी का। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई। मामला ठंडा करने के लिए दूल्हे के पिता ने दुल्हन को अपना ATM कार्ड देकर उसे अपनी पसंद का लहंगा खरीदने को भी कहा। इसके बावजूद भी दुल्हन शादी करने के लिए राजी नहीं हुई।

दुल्हन को लहंगा चाहिए महंगा

सोशल मीडिया पर यह खबर काफी तेजी से वायरल कर रहा है जिसमें लोग कमेंट कर रहे है कि इस दुल्हन को लहंगा चाहिए महंगा। दरअसल जस मानक का यह पंजाबी गाना मेनू लहंगा ला दे महंगा काफी ट्रेंडिंग रहा है। हालांकि शादी की पूरी तैयारी हो जाने के बाद दुल्हन ने आखिरी मौके पर मना कर देने से दूल्हा पक्ष नाराज हो गया और दोनों पक्षों में काफी नोक जो हुई।