आपने प्रकृति से प्यार करने वाले लोगो को कई बार देखा होगा जो अलग अलग तरीके से प्रकृति का संरक्षण करते है व विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाते है लेकिन दिल्ली के एक ऑटो रिक्शा चालक ने अपने ऑटो को ही मिनी गार्डन बनाया है।
सोशल मीडिया पर जिसकी तस्वीरें एक IAS अधिकारी ने शेयर की हैं। दरअसल, यह ऑटो इंडिया गेट के पास देखा गया था जिसकी छत पर एक खूबसूरत मिनी गार्डन उगाया गया है। दावा किया गया कि चालक महेंद्र कुमार ने इसलिए ऑटो की छत पर पौधे लगाए हैं ताकि रिक्शा के अंदर ठंडक बनी रहे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी ऑटो चालक ने ऐसा कमाल किया हो। इंटरनेट पर कई ऑटो वालों की कहानियां और तस्वीरें मौजूद हैं, जिन्होंने अपने ऑटो में मिनी गार्डन उगाने की शुरूआत की।
Just clicked by a friend at India Gate today in Delhi, Mahendra Kumar,an enterprising auto driver,has grown a mini garden on the roof of his auto to protect himself & passengers from the heat creating a mini AC effect. Amazing Indians 😊 #climateaction #coolauto pic.twitter.com/5civ50MBQI
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) October 14, 2022
आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर शुक्रवार, 14 अक्टूबर को साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में बताया- आज दिल्ली में इंडिया गेट पर एक दोस्त ने इन तस्वीरों को कैमरे में कैद किया। महेंद्र कुमार, नई सोच वाले ऑटो ड्राइवर हैं जिन्होंने अपने ऑटो रिक्शा की छत पर मिनी गार्डन उगाया हुआ है। ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि वह खुद को और यात्रियों को गर्मी से बचा सकें। सही में, यह गार्डन उनके ऑटो का मिनी AC है।
वायरल फोटोज में देखा जा सकता है कि जब इंडिया गेट के पास एक सीएनजी ऑटो गुजर रहा था तो कार से जा रहे शख्स ने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया गया। ऑटो की छत पर हरी घास के साथ फूल के पौधे भी लगे हैं जिसमें आपको खूबसूरत फूल साफ नजर आ रहे होंगे। इसके अलावा लंबे-लंबे झाड़ भी हैं, जो पहली नजर में ‘गन्ने’ की तरह लगते हैं।
Also Read: Lucknow: देश के लोकतंत्र के लिए कांग्रेस जरूरी, मल्लिकार्जुन खड़गे मेरे विरोधी नहीं – शशि थरूर
इस पोस्ट पर लोग अलग अलग तरह के कमैंट्स कर चालक की सराहना कर रहे है एक यूजर ने लिखा प्रकृति माँ के साथ रहने के लिए लोगों के नवाचारों को देखकर अच्छा लगा। महेन्द्र कुमार को वाहन चलाते समय गति सीमित करनी पड़ सकती है। पीछे के वाहन को सुरक्षित दूरी बनाए रखनी पड़ सकती है। सुरक्षा और सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है। जय भारत।