इंदौर। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिये परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। इंदौर, भोपाल और जबलपुर में सर्व सुविधायुक्त आवासीय विद्यालयों में हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई पाठ्यक्रम अनुसार नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी।
विद्यालय में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6टीं, 7वीं, 8वीं 9वीं में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा 8 जनवरी, 2023 को होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर तय की गई है।
Also Read: Indore : शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर ने ‘केक मिक्सिंग सेरेमनी’ के साथ हुई क्रिसमस सेलिब्रेशन की शुरुआत
आवेदन एमपी ऑनलाइन के पार्टल पर लॉगइन कर अथवा कियोस्क के माध्यम से जमा करना होंगे। परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट www.mpsos.nic.in से डाउनलोड किये जा सकतें है। अधिक जानकारी के लिये आवेदक दूरभाष नम्बर 07552552106 पर संपर्क कर सकतें है।