Breaking News : सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार में ज़िंदा जले एक ही परिवार के 4 लोग, मौके पर मौत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 18, 2023

Road Accident : सहारनपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा होने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब देहरादून-अंबाला हाईवे पर वाहन को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि जैसे ही कार में ट्रक ने टक्कर मारी उसमें अचानक आग लग गई, इस दौरान 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की और ट्रक में सवार दो लोगों को पकड़ा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जिसने भी इस खौफनाक मंजर को देखा उसकी आंखे खुली की खुली ही रह गई। इतना ही नहीं इस दर्दनाक हादसे को देखने के बाद अधिकारियों के भी होश उड़ गए। घटना की जानकारी में यह बात सामने आई है कि कार में आग लगने के बाद कार की खिड़कियां लॉक हो गई थी, जिसके कारण सभी लोग कार में फंसे रह गए और उनकी जलने से मौत हो गई।

यह हादसा उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के नेशनल हाईवे-344 रामपुर मनिहारन क्षेत्र में चुनेटी फाटक के पास बने पुल पर हुआ है। इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। बताया जा रहा है घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर बाद पहुंची तब तक सभी शव बुरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। मृतकों के बारें में बता दे कि ये सभी मृतक हरिद्वार के ज्वालापुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने शवों की पहचान उमेश गोयल (70), उनकी पत्नी सुनीता गोयल (65), अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) के तौर पर की है।