मार्च के पहले दिन ही आम आदमी को लगा झटका! LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कीतने बढ़े दाम

Shivani Rathore
Published on:

आम आदमी की जब एक बार फिर ढीली होने जा रही है. बता दे कि मार्च शुरु होते ही महंगाई का दौर भी आ चुका है. क्योंकि आज से खानपान के बजट में वृद्धि नजर आएगी. जानकारी के मुताबिक 1 मार्च को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ने जा रहे हैं, हालांकि तेल मार्केटिंग कंपनी ने इस बार भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है. दरअसल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 25 रुपए तो वहीं मुंबई में 26 रुपए कीमत के साथ महंगा हुआ है.

राजधानी दिल्ली में IOCL की वेबसाइट पर नए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी कर दिए गए हैं, जो आज यानी 1 मार्च से लागू हो चुके हैं. मतलब दिल्ल्वासियों की जेब पर एक बार फिर असर दिखाई देगा. नए दाम के मुताबिक दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1795 में मिलेगा तो, वही मुंबई में इसकी कीमत 1950 रुपए होगी. इसके साथ ही कोलकाता में भी इसका दाम बढ़कर 1911 रुपए हो गया है. फिलहाल राहत की बात यह है की घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

घरेलू गैस सिलेंडर वालों को राहत

घरेलू गैस सिलेंडर वालों को राहत देते हुए सरकार ने रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. गौरतलब है कि आखिरी बार घरेंलू सिलेंडर के दाम अगस्त में बदले गए थे. जब कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी. उसके बाद से अभी तक रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.