शिवसेना नेता के बेटे ने BMW से महिला को कुचला, हादसे के बाद हुआ फरार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 7, 2024

लग्जरी कार ने मुंबई के वर्ली में एक दंपति को रौंद दिया, जिससे महिला की जान चली गई। आरोपी गाड़ी लेकर हादसे के बाद भाग निकला। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया।

महाराष्ट्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमे स्कूटी सवार एक दंपति को एक लग्जरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला का पति काफ़ी ज़्यादा जख्मी हो गया। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कार को थाने लेकर आई।

दरअसल, इस घटना को अंजाम देने वाले का नाम म मिहिर शाह है और उसकी उम्र 23 साल है और वे शिवसेना शिंदे गुटे के नेता राजेश शाह के बेटे हैं। राजेश शाह पालघर जिले में उपनेता हैं। मिहिर शाह के साथ घटना के दौरान गाड़ी में राजऋषि बिदावर (30) था। दोनों मरीन ड्राइव से घर लौट रहे थे। पुलिस की जांच के बाद चला की मिहिर शाह ही बीएमडब्ल्यू चला रहा था, लेकिन अभी वह फरार है। पुलिस ने आरोपी के पिता राजेश शाह को हिरासत में ले लिया, क्योंकि गाड़ी उनके नाम पर है।