ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में Shehnaaz Gill ने कराया फोटोशूट, लग रही बेहद हॉट

shrutimehta
Published on:

फैंस के दिलों में राज़ करने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को आज के समय में सभी जानते है। अब शहनाज गिल जल्द ही बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री करने वाली है। वह सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। बॉलीवुड में आने से पहले ही शहनाज गिल ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है।

ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत लग रही शहनाज गिल

शहनाज गिल ने हाल ही में फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी से ब्लैक ड्रेस में बेहद ही ग्लैमरस फोटोशूट कराया है। शहनाज गिल ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट की है और जिसने भी इनकी तस्वीर को देखा है बस देखता ही रह गया है। इस फोटोशूट में शहनाज गिल ने ब्लैक लेदर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है। इस लुक को और ग्लैमरस दिखाने के लिए उन्होंने ब्लैक आईशैडो की मदद से स्मोकी आई लुक क्रिएट किया है। रेड लिपस्टिक, ब्लशर और हाईलाइटर लगाकर एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को कम्पलीट किया है।

You saw Shahnaz Gill's 'black leather look', these 10 photos can drive you  crazy - FINAX NEWS

Also Read – Shehnaaz Gill ने Mothers Day पर जीता फैंस का दिल, देखें दिल जीतने वाली स्पीच का Video

कमाल लग रही शहनाज

इस फोटोशूट में शहनाज गिल ने कभी बैठकर तो कभी खड़े हो कर पोज़ दिए है। इन तस्वीरों में शहनाज गिल का एटीट्यूड किलर लग रहा है। शहनाज़ की इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस पोस्ट पर अबतक 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है। फैंस लगातार ही कमैंट्स करते जा रहें है। एक यूज़र लिखता है – शहनाज अपने आग लगा दी आग। कुछ लोग हार्ट इमोजी कर रहे तो कुछ हॉट लिख रहे।

Also Read – Shehnaaz Gill ने कर दी Salman Khan के साथ ऐसी हरकत, लोग बोले – ‘भूल गई Siddharth को’