Share Bajar Today : Logistics कंपनियां उठाएंगी जोखिम का बोझ, दे सकती हैं निवेशकों को दीवाली का तोहफा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 21, 2022

हमारा देश एक त्योहारों और पर्वों से परिपूर्ण देश है। जितने पर्व और त्यौहार भारत (India) में मनाए जाते हैं, इन पर्व और त्यौहारों की संख्या सारी दुनिया के त्यौहारों के योग से भी कहीं अधिक हैं । इन पर्व और त्योहारों का हमारे देश की अर्थ व्यवस्था पर भी बड़ा गहरा प्रभाव है। त्योहारों से सीजन में हमारे देश के विभिन्न राज्यों के विभिन्न इलाकों के छोटे-बड़े बाजारों में विशेष रौनक देखने को मिलती है। वर्तमान में हमारे देश में त्योहारों का विशेष सीजन प्रारम्भ होने वाला है, दशहरा और दीवाली जैसे बड़े त्यौहार अगले महीने आने वाले हैं, तो आइए जानते हैं इस फेस्टिवल सीज़न में शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स की शेयर बाजार को लेकर क्या राय है।

Share Bajar Today : Logistics कंपनियां उठाएंगी जोखिम का बोझ, दे सकती हैं निवेशकों को दीवाली का तोहफा

Also Read-MP Weather : प्रदेश में मौसम ने फिर ली करवट, इन जिलों से आ रही बारिश की आहट, जानिए कहां जारी है यलो अलर्ट

लॉजिस्टिक्स कंपनियों पर कर रहे हैं एक्सपर्ट्स भरोसा

शेयर बाजार के अनुभवी एक्सपर्ट्स के अनुसार त्योहारों के इस सीजन में यदि शेयर बाजार से बड़ा लाभ कामना चाहते हैं तो लॉजिस्टिक्स कंपनियों में निवेश आपके सपनों को पूरा करते हुए, निवेश पर बड़ा रिटर्न प्रदान कर सकता है। शेयर बाजार के इन पारखियों के अनुसार इन दीवाली और दशहरे जैसे त्योहारों में लॉजिस्टिक्स कंपनियों का एक अहम रोल होता है, इस दौरान इन कंपनियों के कारोबार में काफी इजाफा देखा जाता रहा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए शेयर बाजार के जानकार ब्लूडार्ट, वीआरएल जैसी लॉजिस्टिक्स कंपनियों के शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं।

Share Bajar Today : Logistics कंपनियां उठाएंगी जोखिम का बोझ, दे सकती हैं निवेशकों को दीवाली का तोहफा

Also Read-आश्विन कृष्णा एकादशी Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन