Share Market : फ़ायदा दे सकते हैं इन 5 कंपनियों के शेयर, नए साल में निवेशकों को मिल सकता हैं बड़ा रिटर्न

Shivani Rathore
Updated on:
share market

अतंर्राष्ट्रीय शेयर बाजार में बीते समय में काफी अस्थिरता देखने को मिली है। विश्वभर के शेयर(Share) निवेशक बाजार के उतार चढ़ाव से संशय में रहे। कोविड-19 (Covid-19) के दौर ने भी अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजार को खासा प्रभावित किया। भारतीय शेयर बाजार भी इस अस्थिरता से अछूता नहीं रहा। शेयर बाजार के विशेषज्ञ जहाँ कई प्रसिद्ध कंपनियों में निवेश से बचने की सलाह दे रहे हैं ,वहीं कुछ कंपनियों में निवेश को जानकार फायदे का सौदा बता रहे हैं।

Also Read –Maharashtra : अमरावती में केमिस्ट हत्याकांड में 6 लोगों की गिरफ्तारी, साँसद राणा ने लगाए पुलिस कमिश्नर पर आरोप

ये पांच कंपनियां दिला सकती हैं निवेशकों को अच्छा रिटर्न

शेयर बाजार के विश्वस्त जानकारों के अनुसार निम्न पांच कंपनियां शेयर निवेशकों को अच्छा खासा फायदा पहुंचा सकती हैं। नए साल में इन कंपनियों में निवेश पर बड़ा रिटर्न निवेशकों को प्राप्त हो सकता है।

1. टाइटन (Titan ) कम्पनी

विशेषज्ञों द्वारा टाइटन कम्पनी के स्टॉक पर निवेश की इस वर्ष विशेष सलाह दी गई है। कम्पनी के शेयर की कीमत 1 जुलाई 2022 को 1945 रु. रही जबकि नए वर्ष में शेयर की अनुमानित कीमत 2900 रु. के करीब है। इस परिस्थिति में 49 प्रतिशत के मान से करीब 955 रु. का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है।

2. एसबीआई (SBI)

शेयर बाजार के जानकार एसबीआई (SBI) में निवेश पर भी अच्छा भरोसा जता रहे हैं। कम्पनी के शेयर की कीमत 1 जुलाई 2022 को 468 रु. रही जबकि नए वर्ष में शेयर की अनुमानित कीमत 600 रु. के करीब है। 28 प्रतिशत के मान से करीब 132 रु. का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है

3. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (TCS)

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (TCS) पर भी नए साल में अच्छे रिटर्न का विश्वास जानकारों के द्वारा दिलाया जा रहा है। कम्पनी के शेयर की कीमत 1 जुलाई 2022 को 3,331 रु. रही जबकि नए वर्ष में शेयर की अनुमानित कीमत 3800 रु. के करीब है। 14 प्रतिशत के मान से करीब 469 रु. का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है

4. सिप्ला (Cipla) लिमिटेड

नया साल सिप्ला (Cipla) लिमिटेड में निवेश के लिए भी विशेषज्ञों के द्वारा बेहतर माना जा रहा है। कम्पनी के शेयर की कीमत 1 जुलाई 2022 को 948 रु. रही ,जबकि नए वर्ष में शेयर की अनुमानित कीमत 1150 रु. के करीब है। 21 प्रतिशत के मान से करीब 202 रु. का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है

5. महिंद्रा एन्ड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड

कम्पनी के शेयर की कीमत 1 जुलाई 2022 को 1,107 रु. रही ,जबकि नए वर्ष में शेयर की अनुमानित कीमत 1267 रु. के करीब है। 14 प्रतिशत के मान से करीब 160 रु. का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है ।

उपरोक्त कंपनियों पर शेयर बाजार के विशेषज्ञ अच्छा भरोसा जता रहे हैं , फिर भी निवेशकों को अपने एडवाइज़र की सलाह के अनुसार बाजार में निवेश करना सबसे बेहतर है।