बालिका दिवस पर शंकर लालवानी ने किया कन्या पूजन

Share on:

इंदौर। आज यानी 11 अक्टूबर को विश्व बालिका दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज पूरे देश में भी विश्व बालिका दिवस मनाया जा रहा है। वहीं आज इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में अमृत महोत्सव का आयोजन किया। यह आयोजन होटल रिद्धि सिद्धि विजयनगर में रखा गया।

ALSO READ: महाकाल मंदिर में फ़िल्मी गाने पर रील बनाने वाली महिला पर FIR दर्ज

अखिल भारतीय दर्शन गोस्वामी समाज महिला शाखा की अध्यक्ष प्रीति गिरी उपाध्यक्ष योगिता गिरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी एवं गोस्वामी समाज के युवा के प्रेरणा स्त्रोत कमल पुरी गोस्वामी विशेष अतिथि के रुप में और कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र पुरी एवं डॉ बीपी गोस्वामी उपस्थित रहे। इस दौरान सांसद लालवानी ने सबसे पहले नवरात्रि के पावन अवसर पर देवी स्वरूपा कन्याओं का पाद पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

साथ ही सांसद ने कार्यक्रम में कहा कि, कार्यक्रम निशक्त जनों की मदद करने के लिए जो हमारे घरों में अयूज़ कपड़े निकलते हैं। जो हमारे उपयोग में नहीं करते हैं वस्तुओं का संग्रहण कर निशक्त जनों की मदद करने के लिए जो संस्था को भेंट किए। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा आपके घरों में जो अनुपयोगी सामान या वस्तुएं हैं। उनका संगठन करें और संग्रहण करने के बाद जिन लोगों उपयोग करने के लिए हम दे सके। उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करें तभी हमारी यह कदम सार्थक कदम होगा इसके बाद सभी बहनों ने करवा करके नवरात्रि के इस पावन अवसर को सार्थक किया।

कार्यक्रम के इस अवसर पर महासचिव अर्चना गिरी, उपाध्यक्ष कला भारती, रश्मि गिरी, निधि गिरी, छाया गिरी, पूजा भारती, राज भारती, विशाल गिरी अन्य कई समाज बंधु बहने उपस्थित रहे।