इंदौर मेट्रो की प्रगति को लेकर शंकर लालवानी ने मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 4, 2023

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी की मौजूदगी में इंदौर मेट्रो रेलवे के निर्माण तथा प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। इससे पहले भी पूर्व मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंधक सांचलक मनीष शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया तथा आज सांसद लालवानी को उससे संबंधित जानकारी दी।

इंदौर मेट्रो की प्रगति को लेकर शंकर लालवानी ने मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सांसद को प्रगति कार्य से अवगत कराया। प्रबंधक संचालक ने निर्माण सामग्री की आपूर्ति के लिए द्वारा फैक्टरी विजिट कर उससे संबंधित जानकारी भी दी। वहीं सांसद लालवानी ने प्रगति कार्यों के लिए चार्ट बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रबंधक संचालक ने सांसद को सभी स्टेशन मॉडलों से अवगत कराया।

Also Read : बीमार बेटे के लिए लुटेरा बना पिता, ऐसे दिया चोरी की घटना को अंजाम

सांसद ने बैठक में सुपर कॉरिडोर के आगे Design और Drawings को भी जल्द ही अंतिम रूप देने के आदेश दिए। इसके साथ ही कायों की प्रगति को लेकर संतुष्टि जाहिर की गई एवं उन्होंने यह स्पष्ट किया निर्माण कार्य काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, और स्थानीय कलाकारों को मेट्रो परियोजना से संबंध जागरूकता तथा अभियान में प्राथमिकता से मौका दिया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सितम्बर 2023 ट्रायल रन के निर्देशानुसार उसे समय से पूर्ण करने में सफल होंगे।