सेंसर बोर्ड से मिली शाहरुख खान की ‘डंकी’ को हरी झंडी, लेकिन फिल्म में किए ये बदलाव

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार शाहरुख खान एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म टंकी को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी ज्यादा लकी रहा है। उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया है।

बता दें कि, अब फैंस उनकी आने वाली फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेंसर बोर्ड द्वारा शाहरुख खान की डंकी को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है, हालांकि फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग में बदलाव किए गए हैं। शाहरुख खान की फिल्म डंकी का सीधा मुकाबला प्रभास की सालार से होने वाला है।

दोनों ही धुरंधर कलाकार ऐसे में खबर आ रही है कि दोनों स्क्रीन काउंट को लेकर मिलने वाले हैं। बता दें कि, फिल्म करीब 2 घंटे 41 मिनट की होने वाली है। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से यह फिल्म को लेकर लोगों के बीच में काफी ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है।

फिल्म डंकी में शाहरुख खान, तापसी, विक्की कौशल और बोमन ईरानी की जबरदस्त एक्टिंग भी देखने को मिली थी। फिल्म में एक शब्द को बदलकर ‘अप्रवासी’ कर दिया गया है, वहीं शाहरुख खान के एक सीन को भी एडजस्ट किया गया है, जिसमें हार्डी शादी के दौरान घोड़े पर वर्दी पहनकर बैठे नजर आ रहे हैं।