शाहरुख़ खान ने Bhakshak की शूटिंग के बाद किया था भूमि पेडनेकर को फ़ोन, यह थी वजह

Shivani Rathore
Published on:

अभिनेता शाहरुख़ खान ने Bhakshak की शूटिंग के बाद फ़ोन कर के भूमि पेडनेकर को धन्यवाद किया था। इस बात का खुलासा अभी हाल ही में भूमि ने किया है। भूमि अभी जल्दी ही ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली फिल्म भक्षक में नज़र आने वाली हैं। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। भूमि ने किंग खान की बहुत तारीफ की है। भूमि की यह फिल्म तीन दिन बाद रिलीज़ होने वाली है।

अपनी फिल्मों से अपनी काबिलियत का परिचय देने वालीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक बार फिर से एक अलग अवतार में दिखने वाली हैं। अनाथालय के काले सच का खुलासा वे अपनी आगामी फिल्म ‘भक्षक’ के ज़रिये करेंगी। इस फिल्म को लेकर भूमि के फैंस काफ़ी ज़्यादा एक्ससिटेड हैं। आपको बता दें की इस फिल्म का प्रोडक्शन शाह रुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के द्वारा किया गया है।

इस दौरान फिल्म की शूटिंग के दौरान भूमि ने एक किसा शेयर किया है। लखनऊ में ‘भक्षक’ की शूटिंग खत्म होने के तुरंत बाद शाह रुख खान ने एक्ट्रेस को फोन किया था। इस बात का खुलासा उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है। इसका ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा की ‘उन्होंने मुझे थैंक यू कहा, मैंने कहा की अरे आप शाहरुख़ खान हैं’। आपको बता दें की भूमि की यह फिल्म 9 फ़रवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।