बॉलीवुड में चॉकलेटी बॉय से मशहूर अभिनेता शहीद कपूर की हाल ही में फर्जी वेबसीरीज OTT प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हुई है। इस सीरीज ने स्ट्रीमिंग के कुछ दिनों में ही ओटीटी की दुनिया में इतिहास रच दिया है। ये सीरीज ओटीटी पर इंडियन ओरिजिनल वेब सीरीज में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है।
THANK YOU ALL THIS IS AWESOME https://t.co/CbCvUN51wG
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) March 24, 2023
‘फर्जी’ बीतें महीने 10 फरवरी को स्ट्रीम हुई थी जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला। जिसके बाद हाल ही में इस फिल्म को अब तक सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज घोषित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ‘फर्जी’ सीरीज को अब तक 37.1 करोड़ लोगों ने देखा है। जिसके बाद ये ओटीटी प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गयी है। इसने ‘मिर्जापुर सीजन 2’, ‘पंचायत 2’ और ‘द नाइट मैनेजर’ जैसी अन्य लोकप्रिय सीरीज को पीछे छोड़ इतिहास रचा है।
Also Read : Affair Story: 2 बच्चों की माँ ने 15 साल के लड़के के साथ बनाए रिश्ते, ऐसी शुरू हुई प्रेम कहानी
बता दें, फर्जी के माध्यम से शाहिद कपूर ने ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री की है। इसमें शाहिद कपूर के अलावा केके मेनन, विजय सेतुपति, राशि खन्ना, अमोल पालेकर ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि एक सीजन के स्ट्रीम होने के बाद फैंस अब अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं शाहिद कपूर ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘फर्जी फीवर…आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।’