आई पी एल 2023 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जा रहा है। आपको बता दें अगर सुपर जायंट्स यदि इस मुकाबले को जीतती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह निश्चित है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इस मैच में बड़ी जीत हासिल करने की बेहद जरूरत है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। आपको बता दें , लखनऊ ने 14 रनों के स्कोर पर ही करन शर्मा का विकेट खो दिया। इसके बाद प्रेरक मांकड़ और डिकॉक के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई, जिसने लखनऊ की पारी को संभाला वैभव अरोड़ा ने प्रेरक मांकड़ को आउट करके इस पार्टनरशिप को खत्म किया। प्रेरक मांकड़ ने 5 चौके की मदद से 20 गेंदों पर 26 रन बनाए। इसके बाद वैभव ने मार्कस स्टोइनिस का बड़ा विकेट लिया। इसके बाद लखनऊ ने क्रुणाल पंड्या और क्विंटन डिकॉक के भी विकेट गवां दिए जिसके चलते स्कोर पांच विकेट पर 73 रन हो गया।
निकोलस और आयुष वडोनी ने बेहतरीन पारी खेली इनके बीच 74 रनों की साझेदारी हुई, इस वजह से लखनऊ को 8 विकेट पर 176 रनों तक पहुंचने में मदद मिली। जो की एक सम्मानजनक स्कोर माना जा रहा हैं। आपको बता दें, आयुष ने 21 गेंदों पर 25 रन बनाये , जिसमे से 2 चौके और 1 छक्का शामिल हैं। वही दूसरी और निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। पूरन ने अपनी पूरी पारी में 5 छक्के और चार चौके लगाए।