दैनिक भास्कर तथा संस्कार टीवी में वर्षों कार्यरत रहे वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन राठौर का मध्य प्रदेश स्टेट प्रेस क्लब के मंच पर सम्मान किया गया। दैनिक दोपहर के संस्थापक विद्याधर शुक्ला तथा नई दुनिया के प्रसिद्ध ज्योतिषी ज्वाला प्रसाद शुक्ला की स्मृति में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में 13 वरिष्ठ पत्रकारों सहित मीडिया कर्मियों तथा प्रेस फोटोग्राफर का सम्मान किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में प्रतीक चिन्ह के साथ ही शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा लेपटॉप बैग भेंट में दिया।
कार्यक्रम के अतिथि थे प्रसिद्ध कवि तथा भाजपा के नेता सत्यनारायण सत्तन इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष चावड़ा, राज्य सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त भगवानदास गोडाने, दादू महाराज और रविवार पत्रिका के संपादक सुभाष खंडेलवाल। उल्लेखनीय है कि अर्जुन राठौर पिछले 25 सालों से प्रकाशित प्रगतिशील राठौर संदेश पत्रिका के सलाहकार संपादक भी हैं ।