नहीं रहे वरिष्ठ अभिनेता अरुण बाली, 79 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हुआ

भारतीय अभिनय जगत के अखाड़े के पुराने पहलवान अर्थात दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का मुंबई में निधन हो गया है। 79 वर्ष की आयु में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा है। राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन जब एक मात्र चैनल हुआ करता था और दौर के कई बड़े और सफल धारावाहिकों में इस वरिष्ठ अभिनेता ने अपने अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। इसके साथ ही मुंबई फिल्म जगत की कई छोटी बड़ी फिल्मों में भी अभिनय अरुण बाली कर चुके थे।

नहीं रहे वरिष्ठ अभिनेता अरुण बाली, 79 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हुआ

Also Read-MP Weather & IMD Update : प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में मौसम विभाग की चेतावनी

ये रही आखिरी फिल्म

नहीं रहे वरिष्ठ अभिनेता अरुण बाली, 79 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हुआ

भारतीय मनोरंजन जगत के वरिष्ठ अभिनेता अरुण बाली ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, जिनमें कई सारी हिट सुपर हिट फ़िल्में शामिल हैं। ‘गुडबाय’ उनकी आखिरी फिल्म है जिसमें वो अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ अभिनय करते दिखाई दिए थे, यह फिल्म इसी वर्ष 2022 में बनाई गई थी ।

नहीं रहे वरिष्ठ अभिनेता अरुण बाली, 79 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हुआ

Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

3 इडियट में भी आए थे नजर

अभिनेता अरुण बाली राजू हिरानी द्वारा निर्देशित और आमिर खान के द्वारा अभिनीत ब्लॉक बास्टर फिल्म 3 इडियट में भी नजर आए थे। इस फिल्म में उनके द्वारा जावेद जाफरी द्वारा निभाए गए रणछोड़ दास छाछड़ के पिता श्यामल दास छाछड़ का किरदार निभाया गया था। इस फिल्म के साथ ही उनके किरदार को भी खूब पसंद किया गया था।

नहीं रहे वरिष्ठ अभिनेता अरुण बाली, 79 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हुआ