रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का दबदबा मोटरसाइकिल की दुनिया में सबसे अलग है। एक से एक कंपनियों की बाइक बाजार में उपलब्ध है, लेकिन रॉयल एनफील्ड पिछली आधी सदी से मोटरसाइकल प्रेमियों की पसंद की फेहरिस्त में सबसे ऊपर बनी हुई है। रॉयल एनफील्ड कम्पनी 650cc के अपने विभिन्न मॉडलों को लेकर भी विशेष चर्चा में रहती है, जिन्हे लेकर भारतीय बाइक प्रेमियों में विशेष आकर्षण देखा जा सकता है।
Continental GT 650 R को लेकर विशेष चर्चाओं का दौर
Royal Enfield Continental GT 650 को लेकर बाइक प्रेमियों में विशेष उत्सुकता देखी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक Continental GT 650 के नए वर्ज़न Continental GT 650 R को लेकर विशेष चर्चाओं का दौर जारी है। Continental GT 650 को Race Fairing के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है इसके साथ ही जल्द ही इस शानदार बाइक के बाजार में आने के संकेत भी कम्पनी के द्वारा दिए गए हैं । कम्पनी के अनुसार फीचर्स, कलर्स और लुक में यह मॉडल अन्य सभी मॉडलों से आकर्षक सिद्ध होने वाला है।
350000 से अधिक हो सकती है कीमत
जानकारी के अनुसार रॉयल एनफील्ड Continental GT 650 का न्यू वर्ज़न की कीमत अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है। मगर जानकारों के अनुसार यह नया वर्जन अपने पुराने वर्जन Continental GT 650 – 3,04,970,Continental GT 650 Custom – 3,13,381 , Continental GT 650 Chrome – 3,30,789 से कहीं ज्यादा महंगी हो सकती है, अनुमान के हिसाब से इस नए वर्जन की शोरूम प्राइस 350000 रुपए से अधिक हो सकती है।