अभिनेता सलमान खान के परिवार के लिए बढ़ाई गई सिक्योरिटी, जीजा आयुष शर्मा के लिए भी हुआ प्रबंध

Shivani Rathore
Published on:

सलमान खान के परिवार की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। बताया जा रहा है की अब सलमान के जीजा और अर्पिता के पति आयुष शर्मा के लिए भी सिक्योरिटी का बंदोबस्त किया गया है। बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों को अब पुलिस ने सख्ती से लेना शुरू कर दिया है।

बॉलीवुड के भाईजान को तो सभी जानते हैं। सब को यह भी पता है की लम्बे समय से उनका बिश्नोई गैंग से पंगा भी चल रहा है। कई बार बिश्नोई गैंग ने एक्टर को जानलेवा धमकियाँ भी दी हैं। इसके अलावा आपको बता दें की सलमान खान को मारने का प्लान भी बिश्नोई गैंग कई बार बना चूका है। इन तमाम धमकियों को मद्दे नज़र रखते हुए अब सलमान खान और उनके परिवार के लिए सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। इस वजह से सलमान के जीजा आयुष शर्मा की सुरक्षा को लेकर भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

सलमान खान के परिवार को अब मुंबई पुलिस ने सुरक्षा देने का फैसला किया है। आपको बता दें की ऐसे में आयुष शर्मा की सुरक्षा पर भी अब ध्यान दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा कहा जा रहा है की आयुष अब से जब भी किसी इवेंट में जाएंगे तो उनके साथ पुलिसकर्मी भी तैनात दिखेंगे।