दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों मिली बड़ी सफलता, कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

Deepak Meena
Published on:

जम्मू-कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज दो अलग-अलग मुठभेड़ हुईं, जिसमें सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया। इन मुठभेड़ों में एक जवान शहीद भी हो गया।

पहली मुठभेड़ा:

स्थान: मातेरगाम, कुलगाम
परिणाम: 1 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

बता दें कि, सुरक्षा बलों को आतंकियों के मातेरगाम में छिपे होने की सूचना मिली थी। जब वे इलाके में पहुंचे तो आतंकियों ने उनपर गोलियां बरसा दीं। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और 2 आतंकी मारे गए।

दूसरी मुठभेड़ा:

स्थान: फ्रिसल चिन्नीगाम, कुलगाम
परिणाम: 3 आतंकी ढेर

सुरक्षा बलों को फ्रिसल चिन्नीगाम में आतंकियों के छिपे होने की एक और सूचना मिली। जब वे इलाके को घेरकर तलाशी ले रहे थे, तो आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया।