भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने को लेकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीना दिया जा रहा है। इसी बीच अब लाडली बहना योजना का दूसरा चरण शुरू होगा। 20 जून के बाद लाडली बहना योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की सम्भावना है। दूसरे चरण में किन महिलाओं को पात्र माना गया है इसके बारे हम विस्तार से बताते हैं।
दूसरे चरण में ये महिला होगी पात्र
सूत्रों के अनुसार लाडली बहना योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो सकती है। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष के बीच की महिलाओं को पात्र माना जाएगा। पहली बार में जो महिलाएं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन नहीं कर पाई थी उन्हें दूसरे चरण में मौका दिया जाएगा। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है ,लेकिन मीडिया सूत्रों की माने तो जल्दी ही इसमें आवेदन करने की तारीख की घोषणा हो जाएगी।
इस योजना के तहत जो महिला पहले चरण में योजना में आवेदन नहीं कर पाई थी, उन्हें दूसरे चरण में मौका दिया जा रहा है। इसमें 21 वर्ष से 60 वर्ष की महिला आवेदन कर सकती है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक महीने 1000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत लाभ लेने वाली महिलाओं के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है ,इनमें समग्र आईडी, आधार कार्ड ,महिलाओं की स्वयं की समग्र आईडी ,डीबीटी खाता, मोबाइल नंबर और लाइव खींची गई फोटो व अन्य दस्तावेज होना जरूरी है।
Also Read – सैमसंग ला रहा धांसू स्मार्टफोन, जुलाई में होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
लाडली बहना योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने एक होमपेज आ जाएगा जिस पर लाडली बहना योजना पंजीकरण की नई अपडेट देख सकते हैं ।लाडली बहना योजना पंजीकरण आवेदन लिंग का चयन भी करना होगा। वही खुले बॉक्स में पात्रता दस्तावेजों और लाभों को जांच करने के बाद अगला विकल्प चुनने को कहा जाएगा। इस फॉर्म में सभी दस्तावेजों को पूर्ण करने के बाद सबमिट का विकल्प चुनना होगा।