एमपी को प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी सौगात, धार में बनेगा पीएम मित्रा पार्क, मिले 20 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 9, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर दौरे पर आएंगे, जो उनके जन्मदिन का दिन भी है। वे भैंसोला गांव में प्रस्तावित पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन करेंगे। 2,158 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही इस बड़ी परियोजना में अब तक 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री ‘प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत करेंगे और इसके तहत विशेष रूप से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का भी शुभारंभ करेंगे।

टेक्सटाइल हब में उद्योगों को मिलेगा नया स्पेस

पीपीपी मॉडल पर तैयार हो रहा यह पार्क “फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन” की परिकल्पना पर आधारित है। यहां कताई, बुनाई, प्रोसेसिंग, रंगाई, प्रिंटिंग और परिधान निर्माण की संपूर्ण श्रृंखला स्थापित की जाएगी। टेक्सटाइल पार्क में कुल 320 प्लॉट विकसित किए जा रहे हैं। इनमें से 111 बड़े औद्योगिक प्लॉट 100 से 300 एकड़ तक के होंगे, जबकि 104 प्लॉट माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) के लिए आरक्षित रहेंगे।

पहले चरण में आंतरिक विकास कार्यों पर 750 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। लॉजिस्टिक्स सुविधा के लिए 30.70 हेक्टेयर क्षेत्र में 11 प्लॉट, प्लग एंड प्ले यूनिट्स के लिए 27.38 हेक्टेयर में 81 यूनिट, 7.77 हेक्टेयर क्षेत्र में 6 कमर्शियल प्लॉट और 33.59 हेक्टेयर में 7 रेसिडेंशियल प्लॉट विकसित किए जाएंगे।

ग्लोबल कंपनियों का होगा निवेश

पार्क में 100 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाली कंपनियों की सूची में वर्धमान इंडस्ट्री (लुधियाना), अरविंद मिल्स (गुजरात), आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड (भीलवाड़ा समूह), पाशा पॉलीटेक्स, ओस्तवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, बेस्ट कॉर्पोरेशन (तिरुपुर), नाहर स्पिनिंग मिल्स, ग्रेस वेंचर्स (इंडोरामा), मराल ओवरसीज लिमिटेड, मोहिनी हेल्थ ग्रुप (इंदौर) और आयुष स्पिनटेक्स जैसी कई दिग्गज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं।

एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि धार क्षेत्र के किसानों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। कपास आधारित विशाल औद्योगिक पार्क विकसित होगा, जिससे एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे। यानी कुल मिलाकर तीन लाख लोगों को काम मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह भी कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारियां कर रहे हैं।