यूपी सरकार का सख्त आदेश, महाराष्ट्र, केरल से आने वाले विमान यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 27, 2021

उत्तरप्रदेश : देशभर में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लगातार आंकड़े एक बार फिर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे है। इस बीच उत्तरप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां सरकार ने कोरोना को लेकर सख्ती बरतते हुए आदेश जारी किये है कि महाराष्ट्र और केरल से उत्तर प्रदेश आने वाले विमान यात्रियों का कोरोना टेस्ट होगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर यात्रियों का एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने एक आदेश जारी करते हुए बताया, “महाराष्ट्र और केरल से आने वाले सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट हवाई अड्डों पर किया जाना चाहिए। जो लोग पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें होम ऑइसोलेशन में रखा जाएगा। उनके सैंपल लेकर.आरटी-पीसीआर जांच होनी चाहिए।”

इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह में एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने COVID-19 टेस्ट पर फोकस किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चक्र को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि राज्य में प्रति दिन 1.25 लाख से कम टेस्ट न हों।