Indore News: सब्जी कारोबारी की चाकू घोंपकर की गई हत्या, मंडी से लौट रहा था घर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 16, 2021

इंदौर: इंदौर से हत्या के मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज सुबह केसर ब्रिज पर एक सब्जी कारोबारी की चाक़ू मरकर ह्त्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, युवक चंदन भावसार सुबह सब्जी का ठेला लेकर चोइथराम सब्जी मंडी जा रहा था तभी यह वारदात हुई.

बताया जा रहा है कि चंदन सब्जी का ठेला लगाकर अपना जीवन चलाता था और वह सुबह मंडी जाकर सब्जी खरीदाता था. आज सुबह जब वह मंडी जा रहा था तब केसर बाग ब्रिज पर किसी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चंदन की मौके पर ही मौत हो गई थी. ऐसी आशंका जताई जा रही है हमलावर ने लूट के मकसद से चंदन पर हमला किया था और दोनों के बीच हाथापाई के बाद चंदन की मौत हो गई.

मौके पर पहुंची राजेंद्रनगर पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है. ‌फ़िलहाल हमलावरों का पता नहीं लग पाया है.