Indore News: मेडिक्लेम को लेकर अस्पताल में हंगामा, पीड़ित की नहीं सुन रहा स्टाफ

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 14, 2021

इंदौर के चोइथराम अस्पताल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पीड़ित मरीज के परिजन ने हालात बताते हुए कहा कि “मेरे पिताजी लीलाधर मानधन्या को ब्रेन हेमरेज हुआ. उन्हें हमने तुरंत बुधवार को चोइथराम हास्पिटल में भर्ती किया। चार दिन के बाद आज डॉक्टर नेहा राय ने डिस्चार्ज करने का कहा था.”

पीड़ित ने आगे कहा कि “हमारे पिताजी की मेडिक्लेम पालिसी मात्र 1.50 लाख की है. हम उनको पूरे पेसें जो उनके लगे वो देकर फाइल बिल लेना चाह रहे है और हम क्लेम बाद में ले लेंगे। तो चोइथराम अधिकारी लखवानी ने कहा कि आप लिख कर दो कि किसी भी स्थिति में आप बाद में भी क्लेम नहीं लोगे ये इसका कारण पूछा तो कोई जबाब नही दे रहा है. कहा जा रहा है कि हमारा ये ही नियम है.”

अधिकारी द्वारा कहा गया कि “आपकी पालिसी के हिसाब से आपको इलाज जनरल में करवाना था. आपने प्रायवेट रूम क्यो लिया। एजेंनट से बात करने पर उसने बताया ऐसा कोई नियम नहीं है.”