‘साइलेंस 2’ के प्रमोशन के लिए फीनिक्स सिटाडेल आयी मशहूर एक्ट्रेस प्राची देसाई

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 12, 2024

जानी मानी फिल्म अभिनेत्री प्राची देसाई, अपनी आने वाली फिल्म साइलेन्स 2 के प्रमोशन के लिए फीनिक्स सिटाडेल में पधारी, उन्होंने फीनिक्स सिटाडेल स्थित जीटी रोड में शिरकत की, वहां शहर के 100 से भी अधिक इन्फ्लुएंसर्स मौजूद थे। उन सबके साथ उन्होंने फिल्म की कुछ रोचक बातें और किस्से शेयर किये। उन्होंने कहा की साइलेंस को जनता का खूब प्यार मिला, सबने उनके काम की काफी सराहना की थी और उन्हें यही उम्मीद इस फिल्म से भी है। ‘साइलेंस 2: द नाइट आउट बार शूटआउट’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 16 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा।

इस मजेदार इवेंट के अलावा फीनिक्स सिटाडेल में और भी कई रोचक और एंटरटेनिंग इवेंट्स हो रहे हैं जैसे रेनबो सर्कस, जिसे जनता द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, बच्चे-बड़े सभी इस इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं और एन्जॉय कर रहे हैं, रेनबो सर्कस की आखिरी तारीख 14 अप्रैल है।