असम: नहीं मिल रहे थे ड्रग्स के लिए पैसे, पिता ने अपने ही बच्चे को 40 हजार रुपए में बेचा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 8, 2021

गुवाहाटी: असम से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक गांव में एक शख्स ने ड्रग के लिए अपने ही ढाई साल के बच्ची को 40 हजार रुपए में बेच दिया. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी की शिकायत दर्ज की और बच्चे को खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला असम के गुवाहाटी से 80 किमी दूर स्थित मोरिगांव के लहारीघाट गांव में हुई है. यहां गांव के रहने वाले अमीनुल इस्‍लाम ने अपने ढाई साल के बच्‍चे को साजिदा बेगम नामक महिला को बेचा. बच्‍चे की मां रुकमिणा बेगम ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया गया कि रुकमिणा की अमीनुल से कुछ महीने पहले लड़ाई हो गई थी. यह लड़ाई अमीनुल के ड्रग्‍स तस्‍करी के काम में लिप्‍त होने के कारण हुई थी. इसके बाद वह अमीनुल को छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी. वहां वह कई महीनों से रह रही थी.