लंबे समय से बिजली बिल अदा नहीं करने वालों पर शिकंजा, शहर में बड़े बकायादारों के खिलाफ चला अभियान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 7, 2020

इंदौर। बिजली कंपनी ने इंदौर शहर मे बड़े बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाया है। प्रत्येक डिविजन में टीमें गठित की गई है, जो डिविजनों के 10-10 बड़े बकायादारों के यहां पहुंचेगी, इन टीमों में दो से तीन इंजीनियर समेत 15 बिजली कर्मचारी मौजूद रहेंगे। टीमों ने सोमवार से कार्य प्रारंभ कर दिया है, पहले दिन 20 स्थानों पर कार्रवाई की गई। मंगलवार से बड़े स्तर पर टीमें पहुंचेगी।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने प्रबंध निदेशक अमित तोमर के आदेशानुसार राजस्व संग्रहण की विशेष कार्ययोजना बनाकर अमल प्रारंभ कराया है। इस योजना के तहत ऐसे 500 बकायादार चिन्हिंत किए गए है, जिनपर 50 हजार से ज्यादा की रकम वसूली योग्य है। ये उपभोक्ता समय पर बिल नहीं चुका रहे है, बार बार सूचना देने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है। कई बार ये छोटे कर्मचारी से विवाद भी करते है। श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे उपभोक्ताओं से बिजली बिल राशि वसूलने के लिए डिविजन इंजीनियरों ने टीमें बनाई है, अब इन उपभोक्ताओं के यहां एक दो कर्मचारी की बजाए दस से ज्यादा कर्मचारी, अधिकारी की टीमें पहुंच रही है। यदि बिजली बिल की बकाया राशि नहीं चुकाई तो तत्काल कनेक्शन विच्छेदित कर दिया जाएगा, यदि कंपनी की नियमानुसार विच्छेदन या वसूली कार्रवाई में अड़चन डाली गई तो विधि सम्मत अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। अधीक्षण यंत्री श्रीवास्तव ने बताया कि पहले चरण में शहर से इस तरह बड़ी राशि वाले एवं लंबे समय से राशि जमा करने से बचने वाले 500 उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है। रोज कम से कम 50 उपभोक्ताओं के यहां टीमें पहुंचेगी। अभियान के पहले दिन 20 स्थानों पर टीमों ने कार्रवाई की। अधीक्षण यंत्री ने कार्यपालन यंत्री योगेश आठनेरे, एसएस भदौरिया, राजेश हरोड़े, गजेंद्र कुमार, मानेंद्र कुमार गर्ग को टीमों का प्रभारी बनाया है। कार्यपालन यंत्री भी रोज मौके पर पहुंचेंगे।

यहां कनेक्शन काटे गए, अधीक्षण यंत्री भी पहुंचे

सोमवार को 1 लाख से ज्यादा राजस्व के बकायादार उपभोक्ता अशोक कुमार हुक्माखेड़ी , विक्रम सोलंकी राजेंद्र नगर, एसके भारद्वाज  राजेंद्र नगर, उमेश तिवारी नर्मदा नगर,  घनश्याम पटवारी बिजलपुर, सतपाल सिंह राजेंद्र नगर, प्रेमसिंह सिंहासा, आत्मराम सिंहासा, रेहमत अली धार रोड, मो. वहीद ग्रीन पार्क कालोनी, के कनेक्शन टीम ने विच्छेदित किए। मोहनलाल तुलाराम नगीन नगर के यहां कार्रवाई करने अधीक्षण यंत्री स्वयं पहुंचे