महाराष्ट्र : मुंबई से एक ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जिसे देख आपकी आँखे खुली की खुली ही रह जाएगी. दरअसल, मुंबई में एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने लोडर स्टाफ के 600 पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जिसके लिए वॉक-इन इंटरव्यू रखा था. इसमें शामिल होने के लिए युवाओं की ऐसी भीड़ लगी कि, जिससे सारी व्यवस्था भंग हो गई.
इस भर्ती में अपनी किस्मत आजमाने के लिए हजारो युवा दूर-दूर से आए थे. बता दे कि 600 पदों की भर्ती के लिए यहां 2500 से ज्यादा युवा शामिल होने के लिए पहुंच गए, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. ये तस्वीर मुंबई में बेरोजगारी के हालात को उजागर करती हुई दिखाई दे रही है.
इंटरव्यू वाली जगह पर भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. भारी संख्या में उम्मीदवारों के पहुँचने से हालात बेकाबू हो गए थे. ऐसे में प्रशासन की सुरक्षा पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है.
🚨 Crowd for walk-in interviews for airport services jobs at AI Airport Services in Mumbai.
(📷-@shukla_tarun) pic.twitter.com/d4aOxGoBcM
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) July 17, 2024
इतना ही नहीं रिज्यूम देने पहुंचे युवाओं के बीच भगदड़ मचने से हड़कंप मच गया और लोगों ने रिज्यूम देकर वापस लौटना सही समझा. हैरान कर देने वाले इस वीडियो को देख गायकवाड़ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि- मुंबई एयरपोर्ट पर 600 पदों के लिए 25 हज़ार से ज़्यादा उम्मीदवार इंटरव्यू देने पहुंचे.
उन्होंने कहा, ‘युवाओं को रोज़गार चाहिए, न कि खोखले वादे और झूठे आंकड़े. आख़िर ये सरकार देश के युवाओं के भविष्य को लेकर कब गंभीर होगी? आखिर कब तक बेरोजगार घूमेंगे युवा?