School Summer Vacations Holiday : हर साल गर्मी के मौसम में देश के सभी राज्यों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। अप्रेल में एक महीने स्कूल लगने के बाद पहली से लेकर 12 वी तक के बच्चों को लगभग 1.5 महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश ( Summer Vacation ) मिलता है। इस वर्ष का ग्रीष्मकालीन अवकाश अभी चल रहा है, अब सवाल आता है की ये अवकाश कब तक रहेगा? Physics Hindi वेब पोर्टल के मुताबिक़ इस वर्ष का ग्रीष्मकालीन अवकाश विभिन्न राज्यों में इतने समय का रहेगा –
इन राज्यों में इस दिन खुलेंगे स्कूल –
Summer Holidays In Maharastra ?
1 से लेकर 9 कक्षा तक के छात्रों के लिए महाराष्ट्र में 2 मई से 12 जून तक छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए है।
2. Summer Holidays In UP ?
उत्तर प्रदेश के स्कूलों की छुटियों की बात करें तो 21 मई से 30 जून तक यहां छात्रों की छुट्टी रहेगी।
3. Summer Holidays In Andhra Pradesh ?
आंध्र प्रदेश में भी छात्रों के लिए गर्मियों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए जिसमें कहा गया है कि 6 मई से लेकर 4 जून छात्रों की छुट्टी रहेगी।
4. Summer Holidays In Chhattisgarh ?
छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से 14 जून तक छात्रों की छुट्टी रहेगी इसको लेकर भी राज्य में आदेश जारी किये गए है।
5. Summer Holidays In Puducherry ?
पुदुचेरी में भी गर्मियों की छुट्टी के लेकर जानकारी सामने आई है कि यहां पर छुट्टियां 30 अप्रैल से शुरू है जो अब तक जारी है।