नई दिल्ली। स्कूली छात्रों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। इस खबर से स्कूली छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल, स्कूली छात्रों को छुट्टियों की सौगात मिलने वाली है। छात्रों को लंबी छुट्टियों का लाभ मिलेगा। स्कूली छात्रों को अप्रेल के महीने में कम से कम 15 छुट्टिया मिलने की उम्मीद है। इसके लिए आदेश भी जारी किए जा चुके है। आइए जानते है कब-कब रहेगी छुट्टिया।
बता दे कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हमेशा इसी बात का इंतजार रहता है कि कब हमारी छुट्टियां होंगी। यदि उन्हें एक दिन की भी छुट्टी मिलती है तो यह उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी रहती है। लेकिन अब खबर आ रही है कि अप्रैल से महीने में स्कूल छात्रों को कम से कम 15 दिन की छुट्टी मिलने वाली है।
2 अप्रैल को रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 4 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी रह सकती है। इसके बाद 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी, फिर 8 अप्रैल को शनिवार की छुट्टी, फिर 9 अप्रैल को रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की भी छुट्टी रह सकती है। फिर 16 अप्रैल को वापस रविवार की छुट्टी रहेगी। 22 अप्रैल को ईद उल फितर का अवकाश रहेगा। फिर 23 अप्रैल को रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 29 अप्रैल को जानकी नवमी की छुट्टी रह सकती है। इसके बाद महीने का आखिरी रविवार 30 अप्रैल को आ रहा है इसकी भी छुट्टी रहेगी।