स्कैमर्स ने बनाया LinkedIn को बनाया अपना निशाना, जॉब का लालच देकर लोगों के साथ कर रहा Fraud

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: February 28, 2023

कई टेक कंपनियों में कटौती का सिलसिला जारी है, जिससे स्कैमर्स ने घोटाला करने का अब नया तरीका ढूंढ लिया है। लिंक्डइन (LinkedIn) कई अत्याधुनिक भर्ती घोटालों की चपेट में आ गया है और धोखेबाज उन बर्खास्त लोगों को जॉब का ऑफर देकर धोखा दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन पर इम्प्लॉयर होने का दिखावा करने वाले स्कैमर्स द्वारा भर्जी भर्तियां की जा रही हैं।

स्कैम में हुई वृद्धि

लिंक्डइन (LinkedIn) के उत्पाद मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष, ऑस्कर रोड्रिग्ज ने मीडिया रिपोर्ट में कहा, ‘स्कैम में अवश्य ही बढ़ोतरी हुई है।’ प्लेटफॉर्म ने हाल के मंथ में लाखों फेक अकाउंट को ब्लॉक करने की डिमांड की है, क्योंकि रेगुलेटर्स ने जॉब से रिलेटेड जालसाजी में स्पाइक की वोर्निंग दी गई है।

स्कैमर्स ने बनाया LinkedIn को बनाया अपना निशाना, जॉब का लालच देकर लोगों के साथ कर रहा Fraud

Also Read – ममता बनर्जी की पार्टी TMC का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदली

लोगों को बना रहे लक्ष्य

साइबर प्रोटेक्शन कंपनी जेडस्केलर ने हाल ही में एक स्कैम का विवरण किया है जिसे ये जॉब के लिए इंटरेस्टेड लोगों को टारगेट करता है। जहां फ्रॉड लिंक्डइन के डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर इनमेल के द्धारा लोगों से संपर्क करते हैं। जस्केलर में सुरक्षा अनुसंधान के उपाध्यक्ष दीपेन देसाई ने कहा, ‘उन्होंने साक्षात्कार लेने के लिए कंपनियों से असली भर्तीकर्ता की फोटो के संग स्काइप प्रोफाइल भी बनाया।’

ऐसे झोंक रहे आंखों में धूल

धोखेबाज अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग प्रोफाइल पिक्चर बनाने के लिए कर रहे हैं, जो बड़ी सरलता से लोगों की आंखों में धूल झोंक सकते हैं। अमेरिकी संघीय बिज़नेस आयोग (एफटीसी) ने हाल ही में कहा था कि 2022 में 92,000 से अधिक जॉब से संबंधित और बिजनेस स्कैम हुए, जिसमें 367.4 मिलियन डॉलर की चोरी की जानकारी प्राप्त हुई। वैश्विक मैक्रोइकोनॉमिक कंडीशन में बिग टेक और अन्य कंपनियों में हजारों टेक्निकल कर्मचारियों ने अपनी जॉब खो दी है।

Also Read – मध्य प्रदेश के इस शहर में खुला अनोखा ढाबा, जहाँ कुत्तों के लिए मिलता खाना