इन्दौर : मिल मजदूरों की मेहनत से चली आ रही झांकियों की परम्पराओं पर आर्थिक मार को देखते हुए अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने 25-25 हजार रुपए नकद राशि मिलों में जाकर मिल कमेटियों को भेंट की।
जानकारी देते हुए समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि 1924 से चली आ रही मिल मजदूरों की मेहनतकस खुन-पसीने से सिंची हुई झांकियों का निर्माण अविरत चलता आ रहा है, लेकिन अब जो हालात झांकियों के हैं उसे देखकर अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने निर्णय लेकर उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. रामेश्वर पटेल के नाम से गठित गीता रामेश्वरम ट्रस्ट की ओर से नकद राशि प्रदान की गई।
इस मौके पर कन्हैयालाल मरमरट, चम्पालाल वर्मा, हरनाम सिंह धारीवाल, कैलाश सिंह ठाकुर, किशनलाल बोकरे, श्रीवंश, पाठक गणेश वर्मा, हीरालाल वर्मा, संजय जयंत, जितेन्द्र वर्मा, गेन्दालाल फुलसिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नेताजी सुभाष मंच जो पिछले 1992 से लेकर आज तक जेलरोड़ चौराहा स्थित होटल सम्मान के नीचे मंच लगाकर चलित झांकियों, अखाड़ों, उस्ताद-खलिफाओं का सम्मान कर उनका अभिनंदन करेगा। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर धवन, राजा मंदवानी, पूर्व पार्षद अभय वर्मा, युवा नेता पवन वर्मा उपस्थित रहेंगे। चलित झांकी के प्रथम निर्माता स्व. मिश्रीलाल वर्माजी के नाम से झांकी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। जानकारी मंच के अध्यक्ष मदन परमालिया ने दी।