सारंगपुर: PM मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया

Akanksha
Published on:

भारतीय जनता पार्टी मंडल सारंगपुर द्वारा आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ, वृक्षारोपण, टीकाकरण और छात्रावास में पल वितरित के कार्यक्रम कर मनाया, मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मंडल के चार स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ कर मानने प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु जीवन एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की इसी कड़ी में वार्ड 17 तारागंज में विधायक कुंवर जी कोठार, मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, शहर के बदलीपूरा मंदिर में पूर्व विधायक गौतम पटवाल पूर्व जिला उपाध्यक्ष निर्मल जैन नेतृत्व में मंडल के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा के पाठ कर मोदी जी के दीर्घायु जीवन की कामना की,

also read: Indore Vaccination : मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 शुरू

इसी क्रम में वृक्षारोपण भी किया, साथ ही कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ पर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरुक कर नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर ले जाकर टीकाकरण करवाया इसी क्रम में छात्रावास में छात्राओं के बीच जाकर विधायक कुंवर जी कोठार, जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल के नेतृत्व में फल वितरण किया एवं छात्रावास की छात्राओं के साथ मोदी जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की इस अवसर पर विधायक कोठार ने छात्रावास में मोदी जी के बारे और उनके द्वारा देश हित में किए जा रहे कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया विधायक कोठार ने कहा हमारा सौभाग्य है के हमे दूरदर्शी प्रधानमंत्री मोदी जी के रूप में मिले जनधन बैंक खाते खुलवाकर मोदी जी ने हितग्राहियों को योजनाओं की बैंक के माध्यम से पूरी राशि मिले ऐसी व्यवस्था की, मुफ्त टीकाकरण करवा कर देश को सुरक्षा देने का कार्य मोदी जी ने किया।

मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने छात्राओं से संवाद कर मोदी जी के जीवन और मोदी जी के कार्यकाल व मोदी जी द्वारा किए गए देश हित के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा हमारे प्रधानमंत्री जी निरंतर राष्ट्र की चिंता करते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने का कार्य कर रहे है मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने छात्राओं से मोदी जी से जुड़े सवाल भी किए जिनका जवाब छात्राओं ने दिया। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना एवं अमित सक्सेना ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विधायक कुंवर जी कोठार, जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल, निर्मल जैन गौतम टेटवाल महामंत्री रमेश लववंशी बाबूलाल अहिरवार रमेश कंपू सतीश राठौर रामनारायण पुष्पदजुगल चौहान शिवचरण पुष्पद गंगाधर श्रीकार सत्यनारायण पुष्पद अनुज पुष्पद मनोज विश्वकर्मा करण गिरजे अमित सक्सेना पवन कसेरा लक्ष्मीनारायण लववंशी दीपराज वैध मधुसूदन पुष्पद राधेश्याम बागवान भगवानदास ट्रेलर राजकुमार रामचंद्र पुष्पद सुनील बागवान विनोद लववंशी दिनेश शर्मा मुजीब पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे छात्रावास की ओर से अनिता तिवारी दिनेश गुप्ता अर्चना सक्सेना सहित कई शिक्षक व छात्राएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन प्रकाश तिवारी ने किया।