इंदौर। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा है कि आज शहर में हुई 3 इंच बारिश ने पूरे शहर में 20 सालों में किए गए विकास की पोल खोल कर हकीकत को सामने ला दिया है । सारा शहर इस बारिश से जाम हो गया। सड़के नदी बन गई। अब शहर के नागरिकों के पास इस हालात से मुक्त होने के लिए बुधवार को अवसर आया है।
चुनाव का प्रचार अभियान समाप्त होने के पश्चात आज शुक्ला के द्वारा स्थान स्थान पर जाकर नागरिकों से मौन संपर्क किया गया। जैसे ही बारिश हुई तो उसके बाद में जो हालात बने उन हालात का जायजा लेने के लिए शुक्ला शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गए। वहां पर उन्होंने बारिश में डूबी हुई गाड़ियों को देखा। बारिश के कारण सड़क पर हुए जलजमाव को देखा। बारिश के कारण नदी बन चुकी सड़कों को देखा। बारिश के कारण सड़कों पर लगी वाहनों की लंबी लाइन को देखा। बारिश के कारण आम आदमी का ठप हो चुका जनजीवन देखा। हर तरफ पिछले 20 साल में किए गए विकास की हकीकत उजागर होकर सामने आ रही थी। शहर का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां पर की नागरिक बारिश के बाद बने हालात से हैरान परेशान ना हुए हो।
आज होने वाले नगर निगम के चुनाव के लिए शुक्ला के द्वारा शहर वासियों से अपील की गई है कि वे हर हालत में अधिक से अधिक मतदान करें । अपने मत के माध्यम से वे यहां चुनाव करें कि आने वाले कल का इंदौर स्वच्छ , सुरक्षित होने के साथ-साथ समस्याओं से मुक्त हो। आज के दिन आपके द्वारा किए जाने वाले मतदान से ही आने वाले कल की राह खुलेगी । जैसी स्थिति 3 इंच बारिश में इस शहर में हुई है, वैसी स्थिति आने वाले दिनों में ना हो । इसके लिए आपको आज सही प्रतिनिधि का चयन करना है।