इंदौर : स्वच्छता में एक नहीं बल्कि लगातार छः बार नंबर वन आकर इंदौर ने देश के साथ ही विदेश में भी अपनी खास पहचान बनाई है। इंदौर के मान को बढ़ाते हुए ही अब इन्फोसिस फाउंडेशन बेंगलुरु और भारतीय विद्या भवन (बेंगलुरु-इंदौर) के द्वारा संयुक्त रूप से 7 दिवसीय सांस्कृतिक एवं जीवनशैली कार्यक्रम ‘सम्सकृति दर्शन’ का आयोजन किया जा रहा है।
27 फरवरी से 5 मार्च तक रविंद्र नाट्यगृह, इंदौर में आयोजित किए जाने वाले इस आयोजन में भारतीय जनजाति की संस्कृति और जीवनशैली के बारे में बताया जाएगा। प्रतिदिन देश के कलाकारों द्वारा मुख्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। आयोजन के माध्यम से इंदौर और प्रदेश के युवाओं एवं कला के प्रति समर्पित कलाकारों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। ये कार्यकम सभी के लिए ओपन रहेंगे।
भारतीय विद्या भवन, इंदौर चैप्टर के चेयरमैन राजीव जैन ने बताया कि “महात्मा गाँधी जी के आशीर्वाद से 1938 में भारतीय विद्या भवन की स्थापना की गई थी। भारतीय विद्या भवन का उद्देश्य साहित्य, संगीत, नृत्य और अन्य ललित कलाओं में फैले भारतीय मूल्यों और संस्कृति को बढ़ावा देना और प्रचार करना है। आज यह संगठन एक बहुआयामी, विश्वव्यापी संगठन के रूप में विकसित हो गया है।
Also Read : Indore News : गणेश मंदिर खजराना में थैलेसीमिया मरीजों को दी जा रही निःशुल्क दवाई
अब देश के सबसे स्वच्छ शहर में इंफोसिस फाउंडेशन और भारतीय विद्या भवन के द्वारा 7 दिवसीय कल्चरल एवं लाइफस्टाइल प्रोग्राम ‘सम्सकृति दर्शन’ आयोजित किया जा रहा है। गर्व की बात है कि भारतीय जनजाति को ध्यान में रखते हुए इस तरह के बहुआयामी और अद्वितीय कार्यक्रम इंदौर शहर में पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं। यकीनन यह आयोजन शहर के सम्मान में और भी वृद्धि करेंगे।”
‘सम्सकृति दर्शन’ में आएंगे 7 राज्यों के कलाकार
भारतीय विद्या भवन इंदौर चैप्टर के सचिव राजकुमार गोस्वामी ने 7 दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि- भारतीय विद्या भवन द्वारा आयोजित किए जाने वाले सम्सकृति दर्शन में देश के 7 राज्यों की टीमें अपनी प्रस्तुति देंगी। जिसमें 27 फरवरी को उड़ीसा से संथाली कल्चरल डांस प्रोग्राम और एचओ कम्युनिटी कल्चरल डांस प्रोग्राम की प्रस्तुतियां होंगी, 28 फरवरी को गुजरात का कच्छ ट्राइब फोक म्यूज़िकल प्रोग्राम, 1 मार्च को पश्चिम बंगाल का ह्यूमन पपेट प्रोग्राम, 2 मार्च को मध्य प्रदेश का भगोरिया डांस प्रोग्राम, 3 मार्च को महाराष्ट्र कल्चरल डांस प्रोग्राम, 4 मार्च को राजस्थान ट्राइब्स सहारिया म्यूज़िकल डांस प्रोग्राम और 5 मार्च को म्यूज़िकल शो- शिव पाठक ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इन सभी मुख्य कार्यक्रमों के अलावा सात दिवसीय आयोजन में आर्टिस्ट की प्रतिभा निखारने वाले कई सेशन आयोजित होंगे।
5 मार्च को होगा शौर्य दिवस
सम्सकृति दर्शन के अंतर्गत 5 मार्च को शौर्य दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा। यह इंदौर के लिए एक गर्व का क्षण होगा।
Also Read : BSNL का धमाकेदार प्लान, मात्र 3 रुपए रोज में 180 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग-2 GB डेटा
ह्यूमन पपेट शो भी शहर में पहली बार
अभी तक आपने कठपुतली डांस देखा होगा लेकिन अब सम्सकृति दर्शन के अंतर्गत 1 मार्च को ह्यूमन पपेट शो का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर शहर में आयोजित होने वाला यह एक तरह का पहला शो होगा। इस प्रोग्राम में 15 आर्टिस्ट अपनी कला को प्रस्तुत करेंगे।