सलमान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, जल्द शुरू करेंगे बिगबॉस की शूटिंग

Ayushi
Published on:
salman khan

बोलीवुड के बिंग ह्यूमन सलमान खान आए दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं। वहीं वो इन दिनों बिग बॉस सीजन 14 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है। लेकिन बीते दिनों उनके घर के स्टाफ मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दे, सलमान के स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद सलमान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। दरअसल, उनके घर के ड्राइवर सहित दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

जिसके बाद से ही सलमान खान के परिवार की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई। हालांकि सलमान खान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही उनके परिवार वालों की रिपोर्ट भी आ गई है। उनकी भी सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद फैंस को बड़ी राहत कि खबर है। जानकारी के मुताबिक, स्टाफ के संक्रमित सदस्यों को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन इस बारे में सलमान खान के परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ये सिर्फ अनुमान लगाया जा रहा है।

अब बताया जा रहा है कि सलमान जल्द ही बिगबॉस 14 की शूटिंग में वापसी करेंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं सलमान खान बिग बॉस -14 की एंकरिंग कर रहे हैं। लेकिन उनके घर में कोरोना आने की वजह से उन्हें क्वारंटाइन होना पड़ा लेकिन अब वह शूटिंग में वापसी करने वाले है। क्योंकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। उनके फैंस बहुत खुश हैं। आपको ये भी बता दे कि बीएमसी ने सलमान खान के घर की सफाई की है।