1 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है सेल, 70% की छूट पर खरीद सकते हैं ये सभी चीज़

Ayushi
Published on:

फ्लिपकार्ट पर दिसंबर महीने में नई नई सेल शुरू होने वाली है। जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। हम आपको एक ऐसी सेल के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आप सस्ती कीमतों में भी सामान खरीद सकते है। इस सेल का नाम है फ्लिपस्टार्ट डेज़। ये सेल 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक रहेगी। इस सेल को पेज पर लाइव कर दिया गया है। जिससे हमे ऑफर्स की डिटेल पता चल गई है। जिसके बारे म हम आपको बताने जा रहे हैं।

बात दे, इस सेल मे हर दिन के जरूरी समान पर बजट कर सकेंगे। साथ ही फूड ओर बेवेरेज पर भी आपको 70% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। साथ ही इसमे आपको बेबी एसेंशियल पर भी 70% तक छूट दी जा रही हैं। वहीं इन सभी एसेंशियल ग्राहक 25% से 60% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं। इसके अलावा आपको इस सेल मे एक लाख से ज्यादा समान मिल जाएंगे।

जिसमें कपड़े, लैपटॉप, टीवी जैसी सभी डील्स दी जाएगी। खास बात ये है कि इस सेल मे होम डेकोरे के समान 79 से शुरू हो रहे हैं। साथ ही किचन और डायनिंग के समान 69 से ही शुरू हो रहे हैं। इसके अलावा आप लैपटॉप ओर टीवी जैसी चीजों को 30 प्रतिशत कि छूट पर ले सकते हैं। वहीं स्मार्ट वेयरएबेल को आप 1,299 रुपये के शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। Top 20 ट्रिमर्स को 399 रुपये के शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है।

इन कार्ड पर है ऑफर्स-

इस सेल में HDFC बैंक कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा अगर आप 4,999 रुपये की खरीदारी करते हैं तो क्रेडिट कार्ड और ईएमाई के जरिए कम से कम 1,500 रुपये इंस्टेट डिस्काउंट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीदारी पर अधिकतम 500 रुपये छूट मिलेगी।