मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार एवं मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य के मार्गदशन में विद्युत कार्मिकों के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण शिविरों को आयोजन कर सेवाओं के सुरक्षा आवरण के साथ और बेहतर करने के प्रयास जारी है।
इसी क्रम में बड़वाह में गुरुवार को वृहद स्तर पर कार्मिकों के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगा। इसमें विशेष रूप से पूर्ण सुरक्षा आवरण, उपकरणों से लैस लाइनमैन का डेमो दिया गया, अग्निशमन सेवाओं के भी डेमो हुआ।
शिविर में खरगोन के अधीक्षण यंत्री एसएस वर्मा, कार्यपालन यंत्री आकाश बंसल के साथ ही राजकुमार चतुर्वेदी, संदीप पाटील, पीडी पटेल, डॉ. राजेश पाटीदार ने सुरक्षा संबंधी जानकारी, उपकरणों के सही उपयोग, गाइड लाइन का पालन, स्वास्थ्य की देखभाल, बचाव के उपाय, प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी विस्तार से दी। विद्युत सेवा में सुरक्षा और सावधानी से ही श्रेष्ठता पर केंद्रीत उद्बोधन प्रभावी रूप से दिए गए। आयोजन में करीब 100 कार्मिकों ने विभिन्न माध्यमों से सुरक्षा की बारीकियां सीखीं।