सीहोर। कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में गुरुवार से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा और रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम शुरू हो गया है। रुद्राक्ष महोत्सव को देखते हुए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। रुद्राक्ष महोत्सव के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।
कुबरेश्वर महादेव मंदिर में 1 दिन पहले यानी बुधवार को ही लाखों भक्त पहुंच गए थे, जिसको देखते हुए आयोजन शुरू होने से 1 दिन पहले ही डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष वितरित किए गए। आज से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है, जो आगामी 22 फरवरी तक चलेगा। इसको देखते हुए इंदौर-भोपाल हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
रुद्राक्ष महोत्सव की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी और हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। बताया जा रहा है कि, नेपाल से करीब 50 लाख से अधिक रुद्राक्ष मंगाए गए हैं जिनका वितरण 40 काउंटरों से 22 फरवरी तक 24 घंटे किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए खाने की भी खास व्यवस्था की गई है। गुजरात-राजस्थान के महाराज भोजन बनाएंगे। 5 किलो आटे की एक-एक पूड़ी बनेगी।
आज से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इंदौर से भोपाल आने वाले वाहनों को देवास से डायवर्ट कर दिया जाएगा, जबकि भोपाल से इंदौर जाने वाले वाहनों को श्यामपुन-ब्यावरा मार्ग से भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, 100 एकड़ जमीन में पार्किंग की व्यवस्था कि गई है।
Also Read – क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर हमला, सेल्फी लेने से मना करने पर हुआ विवाद, 8 पर केस दर्ज