Sehore Kubreshwar Dham में भीड़ को देखते हुए एक दिन पहले ही बट गए डेढ़ लाख रुद्राक्ष, आज से Rudraksha Festival शुरू

ashish_ghamasan
Updated on:
Sehore Kubreshwar Dham

Sehore Kubreshwar Dham। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबरेश्वर महादेव मंदिर (Kubereshwar Mahadev Mandir) में रुद्राक्ष महोत्सव (rudraksha festival) की शुरुआत आज से हो चुकी है। इस दौरान पंडित प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा भागवत कथा का वाचन भी किया जाएगा। रुद्राक्ष महोत्सव को देखते हुए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। रुद्राक्ष महोत्सव के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार शाम तक यहां करीब 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए थे।

कुबरेश्वर महादेव मंदिर में 1 दिन पहले यानी बुधवार को ही लाखों भक्त पहुंच गए थे, जिसको देखते हुए आयोजन शुरू होने से 1 दिन पहले ही डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष वितरित किए गए। आज से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है, जो आगामी 22 फरवरी तक चलेगा। इसको देखते हुए इंदौर-भोपाल हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Also Read – IMD Alert : अगले 24 घंटों में इन 12 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Sehore Rudraksha Festival

जानकारी के मुताबिक रुद्राक्ष महोत्सव की ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी और हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जाएगा और 22 फरवरी तक 24 घंटे रुद्राक्ष बांटे जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक कुबरेश्वर धाम में महाकुंभ स्तर का विशाल रुद्राक्ष महोत्सव का यह दूसरा वर्ष है। यहां पिछले वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि, नेपाल से करीब 50 लाख से अधिक रुद्राक्ष मंगाए गए हैं जिनका वितरण 40 काउंटरों से 22 फरवरी तक 24 घंटे किया जाएगा।

श्रद्धालुओं के लिए खाने की भी खास व्यवस्था की गई है। गुजरात-राजस्थान के महाराज भोजन बनाएंगे। 5 किलो आटे की एक-एक पूड़ी बनेगी। आज से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इंदौर से भोपाल आने वाले वाहनों को देवास से डायवर्ट कर दिया जाएगा, जबकि भोपाल से इंदौर जाने वाले वाहनों को श्यामपुन-ब्यावरा मार्ग से भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, 100 एकड़ जमीन में पार्किंग की व्यवस्था कि गई है।

Also Read – इंदौर में तीन दिवसीय कृषि कार्य समूह की पहली प्रतिनिधि बैठक सफलतापूर्वक संपन्न